उत्तराखंड (Uttarakhand) के भीमताल (Bhimtal) में कुमाऊं मंडल विकास निगम (Kumaon Mandal Vikas Nigam) के टीआरसी में मंगलवार की सुबह तीन साल बाद आदि कैलाश यात्रा (Adi Kailash Yatra) का पहला दल दिल्ली से भीमताल पहुंच चुका है। 30 यात्रियों के साथ इस दल का भीमताल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है। यात्रा को लेकर यात्रियों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है।
मंगलवार सुबह छोलिया नृत्य की टीम ने आदि कैलाश यात्रियों का भव्य स्वागत किया। इस बार काठगोदाम के बजाय भीमताल में जत्थे का स्वागत किया गया। बता दें कि तीन साल बाद एक बार फिर से आदि कैलाश यात्रा शुरू होने जा रही है। 30 मई की रात दिल्ली से रवाना होकर यात्रियों का पहला जत्था 31 मई की सुबह भीमताल टीआरसी में पहुंचा।
यहां सभी यात्रियों का छोलिया नृत्य और कुमाऊंनी परिधान में महिलाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। टीआरसी के प्रबंधक संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने बताया कि पहली बार आदि कैलाश यात्री सीधे भीमताल पहुंचे हैं। बताया कि एक जून को यात्री आदि कैलाश के लिए रवाना हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आदि कैलाश तक की पूरी यात्रा वाहनों के माध्यम से पूरी होगी।