होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

उत्तराखंड त्रासदी कोष में 11 करोड़ रुपये देगी हरियाणा सरकार, CM मनोहर लाल बोले- करेंगे हर संभव मदद

उत्तराखंड त्रासदी कोष में 11 करोड़ रुपये देगी हरियाणा सरकार, CM मनोहर लाल बोले- करेंगे हर संभव मदद

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड त्रासदी कोष में अपने स्वैच्छिक कोष से 11 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हरियाणा सरकार, देवभूमि उत्तराखंड के साथ खड़ी है और आपदा से निपटने में हर संभव सहयोग किया जाएगा।

सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने बहुत सी अनमोल जिंदगियों पर प्रभाव डाला है। इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹11 करोड़ की राशि दी जाएगी। इसके अलावा हरियाणा द्वारा हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।"

बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अभी भी करीब 170 से ज्यादा लोग लापता हैं. इसके अलावा बड़ी बात यह है कि तपोवन की साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सुरंग में अभी भी करीब 35 लोग फंसे हैं। इन लोगों को निकालने के लिए दिन रात ऑपरेशन चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Glacier Burst: इसरो के वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा, ग्लेशियर टूटने से नहीं बल्कि इस वजह से आई आपदा


संबंधित समाचार