होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Eid Mubarak 2022 Wishes: इस ईद प्यार व भाईचारे से भरपूर इन मैसेज से अपनों को भेजें मुबारकबाद

Eid Mubarak 2022 Wishes: इस ईद प्यार व भाईचारे से भरपूर इन मैसेज से अपनों को भेजें मुबारकबाद

 

Eid Mubarak, Happy Eid-ul-Fitr 2021 Wishes : देशभर में आज मुस्लिम समुदाय का त्योहार मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रमजान के पाक महीने के बाद यह त्योहार अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है। लोग ईद के दिन नए-नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज अदा करके अमन और चैन की दुआ मांगते हैं। सऊदी अरब (Saudi Arabia) में रविवार को ईद का चांद नजर नहीं आने के कारण ईद 3 मई को मनाने का ऐलान किया गया था। भारत में ये त्यौहार सऊदी अरब के साथ ही मनाया जाता है। इस दिन लोग घरों में कई तरह के मीठे पकवान बनाते हैं और एक-दूसरे को ईद के त्योहार की बधाई देते हैं। आप भी अपनों को इन खास मैसेज के जरिए भेजें ईद की मुबारकबाद-

1. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और गम न हो।
ईद मुबारक

2. हर ख्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा मिले
हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा फ़ना हो
लब्ज़-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

3. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको 'ईद मुबारक'

4. दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता;
मैं आपको 'ईद मुबारक' कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता

6. समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक।

यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya: अगले 100 साल तक नहीं मिलेगा ऐसा शुभ अवसर! सुख-समृद्धि के लिए जरूर करें ये काम


संबंधित समाचार