Bihar Election: भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव इस बार खूब सुर्खियों में हैं। अपने बयानों की वजह से वह न सिर्फ नेताओं बल्कि दूसरे भोजपुरी स्टार्स के भी निशाने पर हैं। आज, 6 नवंबर को बिहार चुनावों के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। छपरा विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल ने लोगों से लोकतंत्र के इस बड़े त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने एक बार फिर मंदिरों और मस्जिदों को लेकर भी एक अहम बयान दिया है।
बिहार चुनावों के पहले चरण के लिए राज्य के 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हो रही है। वोटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। इस बीच, सभी पार्टियों के नेता लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। छपरा से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने भी राज्य के लोगों से ज़ोरदार अपील की है।
"यह वोट आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा"-खेसारी लाल यादव
लोगों से अपील करते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा, "आप लोग ज़रूर वोट करें क्योंकि यह आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा। मैंने तो अभी नाश्ता भी नहीं किया है। मैं उठकर वोट डालने आ गया। अगर मैं वोट नहीं डालूंगा तो दूसरों को कैसे प्रेरित कर पाऊंगा? आप जिसे चाहें उसे वोट दें, लेकिन यह आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा।"
क्या राम मंदिर में पढ़ाई करके मैं प्रोफेसर बन जाऊंगा? - खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अयोध्या राम मंदिर के निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, "क्या मैं राम मंदिर में पढ़ाई करके मास्टर या प्रोफेसर बन जाऊंगा? राम मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ, जो चाहो बनाओ, लेकिन स्कूल और यूनिवर्सिटी भी बनाओ। भक्ति एक अलग बात है। शिक्षा ज़रूरी है; आप शिक्षा से देश चला सकते हैं। मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ, लेकिन बच्चों के भविष्य के लिए भी काम करो? क्या हम इसके लिए ट्रंप को वोट देंगे? नहीं। मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं।"
वहीँ, भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के साथ चल रही अपनी जुबानी जंग के बारे में खेसारी लाल यादव ने कहा, "वे कहते हैं, 'मेरी बातों से छपरा या बिहार का विकास नहीं होगा।' हमें सिर्फ बातें नहीं करनी चाहिए, बल्कि काम करना चाहिए और इस पर चर्चा करनी चाहिए कि हम बिहार का विकास कैसे कर सकते हैं।"