1 Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने दोस्तों और दोस्ती पर ऐसी बहुत सी बातें बताई है जिन्हें फॉलो करने से हम अपने जीवन को सही मार्ग पर ले जा सकते है। अच्छे और बुरे लोगों की आसानी से पहचान की जा सकती है।
2 चाणक्य कहते हैं कि अगर व्यक्ति इन 3 लोगों से दूरी बना लें तो सुख के साथ सफलता प्राप्त की जा सकती है। इतना ही नहीं इन 3 लोगों की संगति में रहने से व्यक्ति की तरक्की में बाधा आती है, इसलिए जितना जल्दी हो उनसे दूरी बना लें।
3 चाणक्य कहते हैं दुखियों का साथ देना अच्छी बात है लेकिन जो अपनी पीड़ा से उभरने का स्वंय प्रयास न करें ऐसे लोगों को समझाने का कोई फायदा नहीं क्योंकि जब तक वह खुद अपने दुख से बाहर निकलना नहीं चाहेंगे तब तक आपकी मेहनत बर्बाद है। साथ ही ऐसे लोगों के साथ रहकर व्यक्ति खुद भी नकारात्मक सोचने लगता है और बुरी बातें उसके मन पर हावी होने लगती है।
4 चाणक्य के अनुसार, मूर्खों से उचित दूरी बना के रखनी चाहिए क्योकि मूर्ख लोगों को उपदेश देने से कोई लाभ नहीं होता है। मूर्ख लोगों से आशय है कि ऐसे लोग जो हर परिस्थिति में खुद को सर्वोपरि मानते हैं। इन्हें लगता है कि ये कभी भी गलत नहीं हो सकते हैं। आचार्य चाणक्य ने ऐसे लोगों को मूर्खों की श्रेणी में रखा है।
5 चाणक्य ने ऐसी महिलाओं को भी गलत माना है जो सिर्फ अपनी चलाती हैं और घर में किसी की बात नहीं सुनती। जिसकी बोल कड़वाहट से भरे हों, झूठ और धोखा देना जिसकी फितरत हो ऐसी पत्नी के साथ रहना नर्क में रहने के समान है।
6 Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं।