देसी क्वीन के नाम से मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देश और दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बना चुकीं हैं। आए दिन अपने नए गानों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। अपने गानों के अलावा वह फैन्स को खुश करना बखूबी जानती है और इसके लिए वह सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ खास करती रहती है। सोशल मीडिया सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की बहुत अधिक फैन फॉलोइंग है और उनके फैन्स भी उनकी पोस्ट की बेसब्री से इन्तजार करते हैं।
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर सपना का नया गाना धमाल मचा रहा है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए गाने 'हिचकी' (Hichki) को लोगों का भी खूब प्यार मिल रहा है। हिचकी गाने की सपना लगातार रील्स बना रही हैं। जिनको सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही सपना चौधरी का एक और नया विडियो सामने आया है। वह इस गाने पर स्टेज डांस करती नजर आ रही हैं।
विडियो के बैकग्राउंड में 'मने आवे हिचकी' (Manne Aave Hichki) गाना बज रहा है और सपना चौधरी अपने गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। इस विडियो को सपना चौधरी ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " पल भर के लिए कोई हमें याद करके …।" सपना इस वीडयो में येलो सूट में लोगों का दिल जीत रही हैं। सपना के डांस मूव्स निश्चित तौर पर किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है। उनकी अदाएं और ठुमके लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं और फैन्स इस विडियो पर प्यार लुटा रहे हैं।
हरियाणा के कस्बे-कस्बे में ही नहीं बल्कि देशभर में सपना चौधरी के डांस और डांस मूव्स के लोग कायल है आलम यह है कि जहां भी सपना का कोई प्रोग्राम होता है वहां उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का तांता लग जाता है। सपना स्टेज पर जभी डांस करना शुरू करती है दूर-दूर तक तालियों की गरगराहट और सीटियों की आवाज सुनाई देने लगती है। इस विडियो को लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है। एक हरियाणवी डांसर के रूप में अपना करियर शुरुआत करने वाली सपना चौधरी ने रियलिटी शो बिग बॉस और कुछ फिल्मों में डांस करने के बाद गजब की पॉपुलैरिटी हासिल की है।