करनाल के गांव शामगढ़ के रिलायंस पंप के सामने दो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को पुलिस ने करनाल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार तरावड़ी की साइड से एक गाड़ी गलत दिशा में करनाल की ओर जा रही थी तथा दूसरी गाड़ी करनाल की तरफ से आ रही था तभी दोनों गाडियों की आमने सामने टक्कर हो गई।
जिसमें दो की मौत हो गई और दो घायल हो गए। चारों लोग बुलंदशहर से अंबाला की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद एक गाड़ी डिवाइडर पर जाकर पलट गई तथा दूसरी गाड़ी जीटी रोड के साइड में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाडिय़ों के परचक्खे उड़ गए।
वहीं सूचना मिलते ही यातायात पुलिस एवं तरावड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा घायलों को करनाल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक क्रेन ना आने की वजह से दोनों गाडिय़ां जीटी रोड पर ही पड़ी रही, जिस कारण जीटी रोड पर वाहनों की कतारें लग गई तथा यातयात को डाईवर्ट करना पड़ा। तरावड़ी पुलिस जांच अधिकारी सुल्तान ङ्क्षसह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है तथा दो घायल हुए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।