बॉलीवुड (Bollywood) के 'दबंग' यानी सलमान खान (Salman Khan) ने अपने जन्मदिन पर फैन्स को तोहफा दिया है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही मुंबई (Mumbai) में आयोजित एक इवेंट में 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की पुष्टि की थी। आज सलमान ने फिल्म के नाम का भी खुलासा कर दिया। 'बजरंगी भाईजान 2' (Bajrangi Bhaijaan 2) का नाम 'पवन पुत्र भाईजान' (Pawan putra Bhaijaan) होगा। सीक्वल को 'बाहुबली' फेम एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे। उन्होंने ही इसकी मूल फिल्म भी लिखी थी। अपने 56वें जन्मदिन पर पैपराजी से बात करते हुए सलमान खान बताया कि केवी विजयेंद्र प्रसाद ने सीक्वल का नाम 'पवन पुत्र भाईजान' रखा है। इसके साथ ही सलमान खान ने यह भी कन्फर्म किया कि 'टाइगर 3' (Tiger 3) के बाद वह 'नो एंट्री' (No Entry) का सीक्वल करेंगे।
राजामौली के साथ काम करने पर बोले सलमान
क्या एसएस राजामौली के साथ वह कोई प्रोजेक्ट कर रहे हैं? इस सवाल पर सलमान ने बताया कि 'नहीं अभी ऐसा कुछ नहीं है। अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छी बात है। राजामौली बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं लेकिन मैं निश्चित रूप से उनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ काम करने जा रहा हूं।'
फिल्म में इन कलाकारों ने निभाई थी भूमिका
'बजरंगी भाईजान' का निर्देशन कबीर खान ने किया था। फिल्म में सलमान सीधे-साधे हनुमान भक्त होते हैं जिसका नाम पवन है। सलमान के अलावा इसमें करीना कपूर, नवाजद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा की मुख्य भूमिका थी।