अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) की धुआंधार कमाई लगातार जारी है। वहीं, कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के कारण शाहिद कपूर (Sahid Kapoor) की 'जर्सी' (Jersey) और मेगा बजट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को टाल दिया गया है। वहीं '83' के गिरते कलेक्शन के लिए भी कोरोना को जिम्मेदार माना जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज के 16वें दिन भी लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। मूलत: तेलुगू में बनी 'पुष्पा' को हिन्दी क्षेत्रों में भी जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है।
अब तक का कलेक्शन कितना रहा
ऐसा पहले शायद ही कभी हुआ हो कि किसी फिल्म ने 16वें दिन हाईएस्ट सिंगल डे (Highest Singles Day) का कलेक्शन किया है। पुष्पा ने ओपनिंग डे पर 3.33 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने रिकॉर्ड बनाते हुए बीते शनिवार को सबसे ज्यादा 6.10 करोड़ की कमाई की। यह फिल्म का तीसरा शनिवार था। हिन्दी वर्जन में अभी तक कुल यह करीब 56.69 करोड़ जुटा चुकी हैं।
रविवार को भी कलेक्शन बढ़ने की उम्मीदें
अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को भी फिल्म का बिजनेस अच्छा रहेगा। इसी तरह फिल्म का कलेक्शन बढ़ता रहा तो जल्द ही 75 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहद फासिल (Fahad Faasil) ने भी कमाल की आदाकारी की हैं। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है। 'पुष्पा' को तेलुगू और हिन्दी के अलावा मलयालम, तमिल व कन्नड़ में रिलीज किया गया है। यह फिल्म का यह पहला पार्ट है। इसके दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है। सुकुमार का कहना है कि वह फिल्म इसी साल दिसंबर में उसे रिलीज करना चाहते हैं। फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो के पास हैं। जल्द ही इसकी स्ट्रीमिंग डेट की घोषणा कर दी जाएगी।