ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में "विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन-2022" का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान PM मोदी इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगी प्रदर्शनी का भी जायजा लेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी ने रविवार को सम्मेलन की तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। साथ ही सीएम द्वारा नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण का भी निरीक्षण किया था।
विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन-2022
ग्रेटर नोएडा में चार दिन तक होने वाला यह सम्मेलन भारत में 48 साल बाद हुआ है। भारत ने दूसरी बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। पहली बार यह सम्मेलन 1974 में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में 50 देशों के करीब 1500 प्रतिनिधि और 800 से अधिक डेयरी किसान ने हिस्सा लिया है। इसके साथ ही कार्यक्रम में विशेषज्ञ, किसान, नीति निर्माता और उद्योग जगत के लीडर भी भाग लेने पहुंचे है।
इस सम्मेलन में आजीविका और पोषण के लिए डेयरी' के विषय पर चर्चा होगी। सरकार द्वारा डेयरी क्षेत्र (Dairy sector) में बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जिसकी वजह से पिछले कुछ सालों के अन्दर दूध उत्पादन में करीब 44 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। वैश्विक दूध में भारत की 23 फीसदी की हिस्सेदारी है। भारत में हर साल दूध का करीब 210 मिलियन टन का उत्पादन होता है। जिसमें 8 करोड़ डेयरी किसान (Dairy farmer) सशक्त और आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में मोदी को भारतीय श्वेत क्रांति के इतिहास और मौजूदा स्थिति पर बनी एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
यह सम्मेलन 12 से 15 सितंबर तक चलेगा। जिसमें पोषण एवं आजीविका के लिए डेयरी उद्योग पर 24 सत्र होंगे। इसमें 65 भारतीय विशेषज्ञ और 91 विदेशी विश्व भर में डेयरी उद्योग को विकसित करने पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन के लिए 11 हॉल तैयार हुए है। 3 हॉलों में प्रदर्शनी लगी है। जिसमें सभी हॉलों का नाम भारतीय गाय और भैंस की प्रजातियों पर रखा गया है। प्रधानमंत्री द्वारा जिस हॉल में सम्मेलन को संबोधित किया गया। उसका नाम गुजरात की प्रसिद्ध गिर गाय के नाम पर रखा गया है।