बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मल्टी स्टारर फिल्म '83' सिनेमाघरों में रिलीज (Release) हो चुकी है। रिलीज होते ही फिल्म को पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप (First World Cup) की कहानी सुनाती इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभाया है। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) रोमी भाटिया (Romi Bhatia) के किरदार में नजर आई हैं। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि फिल्म में कपिल देव की बेटी अमिया (Amiya) का भी बहुत खास कॉन्ट्रिब्यूशन रहा है।
कपिल देव की बेटी ने निभाया था रोल?
बता दें कि कपिल देव की शादी 1980 में उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रोमी भाटिया से हुई थी। 1996 में रोमी ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम दोनों ने अमिया देव रखा। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) ने बताया कि 83 में कपिल देव की बेटी अमिया ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। कबीर खान ने बताया कि अमिया के होने की वजह से इस बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म को शूट किए जाने में बहुत सहूलियत रही।
कबीर ने बताया कि शूटिंग के दौरान जब भी कपिल देव से जुड़ी किसी भी चीज को करना होता था तो पूरी टीम हमेशा अमिया को आगे कर दिया करती थी। कबीर ने बताया कि कपिल देव ने कभी भी अपनी बेटी को किसी चीज के लिए 'ना' नहीं कहा और इसी वजह से फिल्म को शूट किए जाने में बहुत ज्यादा मदद मिली। कबीर की टीम अमिया के जरिए ही कपिल देव से कम्युनिकेट किया करती थी। क्योंकि वो अपनी बेटी को किसी भी चीज के लिए मना नहीं किया करते थे।