बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) कई विवादों के बाद अंत में शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। संजय लीला भंसाली के डारेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट लेडी डॉन का किरदार निभाती दिख रही हैं। आलिया की इस फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म की कास्टिंग पर कई सवाल उठ रहे थे। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद कास्टिंग को लेकर ही लोगों ने सबसे ज्यादा तारीफें की है।
वहीं, फिल्म की मुख्य भूमिका निभा रही एक्ट्रेस आलिया भट्ट की दमदार परफॉर्मेंस को फैंस की तारीफें तो मिल ही रही हैं इसके साथ ही हाल ही में उनकी होने वाली सासू मां यानी नीतू कपूर ने भी फिल्म पर अपना रिव्यू दे देते हुए आलिया भट्ट के तारिफों के पुल बांधें है।
इससे पहले ही रणबीर कपूर आलिया भट्ट को 'ओवरअचीवर' बताया चुके हैं। वहीं, अब रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर ने भी आलिया की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि देखो आलिया भट्ट ने किस तरह बॉल को पार्क से बाहर फेंक दिया है।
उन्होंने लिखा कि आलिया भट्ट ने चौक्के-छक्के उड़ा दिए हैं। इसके साथ ही नीतू कपूर ने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) फिल्म को जरूर देखें। नीतू कपूर के तारीफ सुनकर आलिया भट्ट भी फूली नहीं समा रही हैं। आलिया भट्ट ने नीतू कपूर की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'लव यू'। नीतू कपूर और आलिया भट्ट की इस सोशल मीडिया पर हुई बातचीत से बिल्कुल माना जा रहा है। नीतू और आलिया के बीच बॉन्डिंग कितनी शानदार है। नीतू और आलिया की इस बॉन्डिंग को देखकर फैंस भी बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे है।
वहीं, अगर बात करें आलिया कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की कमाई की तो रिलीज के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन एवरेज साबित हुई। फिल्म की प्री-बुकिंग तकरीबन 3.5 करोड़ की रही। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे यानी पहले दिन शुक्रवार को 8.20 से 9 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन ऐसा भी माना जा रहा है कि फिल्ल आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है।
गौरतलब हो कि आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होने से पहले लगातार विवादों के घेरे में रही है। इसके कारण ही संजय लीला भंसाली को फिल्म से कई सीन को काटना भी पड़ा है।