केंद्र सरकार (Central Govt) के आश्वासन और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आंदोलन स्थगित करने के ऐलान के बाद आज पूरे 379 वें दिन राजधानी दिल्ली (Delhi Borders) की सीमाओं से किसानों की घर वापसी शुरू हो गई है। सीमाओं पर बाकी बचे हुए किसान आज यानी शनिवार को गाजे बाजे के साथ अपनी जीत का जश्न मनाते हुए विजय रैलियां (victory rallies) निकालेंगे और अपने घरों के लिए रवाना हो होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और हरियाणा से करीब 500 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ किसान जश्न में शामिल होने के लिए कुंडली बॉर्डर (kundli border) पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि किसानों ने आज सुबह सबसे पहले अरदास की और अब लंगर का कार्यक्रम होगा। लंगर की समाप्ती के बाद जुलूस के रूप में किसानों के जत्थे वापस घर की ओर रवाना होंगे।
बता दें कि बीते गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के साथ सहमति बनने के बाद आंदोलन स्थगित करने का ऐलान कर शनिवार से घर वापसी की घोषणा की थी। ऐलान के बाद से बॉर्डर पर बचे किसानों ने सामान की पैकिंग पूरी कर ली है। आज अरदास और लंगर के आयोजन की समाप्ती के बाद वह घर को रवाना हो जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों ने जीटी रोड पर जाम की आशंका को देखते हुए अलग-अलग जत्थों में निकलने का फैसला लिया है।