देहरादून (Dehradun) के पास रानीपोखरी में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। शांति नगर निवासी महेश तिवारी ने खुद अपने हाथों से अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया है कि आरोपी मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। हत्या का कारण जानने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी। बता दें कि मृतकों में आरोपी की तीन बेटी, मां व पत्नी शामिल है।
गौरतलब है कि आरोपी ने सभी को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। रानीपोखरी नागा घेर में अपने ही परिवार के लोगों की हत्या करने वाला आरोपी कई सालों से नागा घेर में निवास कर रहा था। प्रधान सुधीर रतूड़ी ने मामले में बताया कि आरोपी हमेशा से ही पूजा पाठ करता था और शांत रहता था। उसने घटना को किस तरह अंजाम दिया होगा ये सोचकर सभी हैरान हैं।
मृतकों के नाम
* बीतन देवी (75) - माता
* नीतू देवी (36) - पत्नी
* अपर्णा (13) - पुत्री
* अन्नपूर्णा (9)- पुत्री
* स्वर्णा उर्फ गुल्लो (11) - पुत्री