कुन्नूर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे किया जाएगा। इससे पहले आम लोग उन्हें और उनकी पत्नी को दिल्ली में श्रद्धांजलि (Tribute) दे सकेंगे। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रखा जाएगा।
इसके बाद दोपहर 12:30 से 1:30 बजे के बीच सेना के जवान बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे। बता दे गुरूवार को (यानी कल ) जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालन एयरपोर्ट पर लाया गया था। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), एनएसए अजित डोभाल ( Ajit Doval) समेत देश की तीनों सेना प्रमुखों और शहीद जवानों के परिजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
उल्लेखनीय है कि एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिडर के अलावा सशस्त्र बल के 10 जवान शहीद हुए थे। यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना पिछले कुछ दशकों में भारत में हुए बड़े हवाई हादसों में से एक है। जिसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारी यात्रा कर रहे थे। इस हादसे का शिकार हुए 13 लोगों में से 3 की पहचान कर ली गई है जबकि अन्य कर्मियों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट (DNA test) किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिन शवों की पहचान कर ली गई है, उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जबकि बाकी को पहचान होने तक सैन्य अस्पताल के मुर्दाघर में रखा जाएगा। शिनाख्त की औपचारिकताएं पूरी होने पर शव को सम्मान के साथ उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।