बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमें ‘पृथ्वीराज’ फिल्म का नाम भी शामिल है। फिल्म पृथ्वीराज 10 जून को रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी हुई है। अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज अब कानून के पचड़े में फंसी हुई है। कुछ समय पहले इस फिल्म का टाइटल बदलने की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई थी। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायक करने वाले ने कोर्ट को बताया था कि फिल्म के टाइटल में महान योद्धा पृथ्वीराज का नाम जिस तरह से बिना सम्मानजनक इस्तेमाल किया गया है। इस तरह नाम का इस्तेमाल करना भावनाओं को आहत करने वाला है। ऐसे में याचिकाकर्ता चाहते हैं कि इस फिल्म का नाम बदला जाए। लेकिन कोर्ट ने याचिका को खारिज कर सुनवाई करने से मना कर दिया है।
इस फिल्म को लेकर करणी सेना की उपाध्यक्ष संगीता सिंह ने फिल्म बनाने वालों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस फिल्म के जरिए हिंदू सम्राट पृथ्वीराज की गलत और अश्लील तस्वीर को पेश किया जा रहा है। जो बहुत अपमान जनक है। जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा था कि फिल्म में जिस तरह दृश्यों को तैयार कर राजा पृथ्वीराज को दिखाने की कोशिश की गई है। वह आईपीसी धारा 1860 के तहत अपराध है।
अक्षय कुमार की इस फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का एलान साल 2019 में किया गया था। लेकिन दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद ये फिल्म 10 जून को रिलीज होने जा रही है। इस जानकारी को खुद अक्षय कुमार ने ही दी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ 2017 में मिस वर्ल्ड रही मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। वहीं मानुषी छिल्लर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। बात करें तो इस फिल्म के टीजर की तो इसमें जंग की झलक दिखाई गई थी। इस टीजर में मानुषी छिल्लर का एक सीन भी देखने को मिला था।
फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सोनू सूद फिल्म में महाकवि चंद बरदाई की भूमिका में हैं। संजय दत्त फिल्म में काका कन्हा की भूमिका में दिखाई देंगे। जोकि अपनी आंखों पर पट्टी बांधे रहते थे।