बॉलीवुड (Bollywood) के 'डिस्को किंग' (Disco King) कहलाने वाले संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने 15 फरवरी को आखरी सांस ली। आज गुरुवार को बप्पी दा मुंबई को विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुए। बप्पी दा को उनके बेटे बप्पा (Bappa) ने मुखाग्नि दी। सोशल मीडिया पर बप्पी दा के फैन्स और सितारों ने श्रद्धांजलि दी, वहीं इस बीच रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। रणवीर ने इस पोस्ट में बप्पी दा को याद करते हुए कुछ फोटोज- वीडियोज शेयर किए हैं।
हमेशा जिंदा रहेंगे बप्पी दा
रणवीर सिंह ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें रणवीर ने बप्पी दा के साथ कुछ अनदेखे फोटोज- वीडियोज हैं। तस्वीर के साथ रणवीर ने कैप्शन में लिखा, 'म्यूजिक के लिए शुक्रिया, यादों के लिए शुक्रिया, आपके जैसा न कोई था, और न ही कोई होगा। बप्पी दा हमेशा जिंदा रहेंगे।'
अंतिम संस्कार में पहुंचे थे ये सितारे
बता दें कि 17 फरवरी को बप्पी लहरी पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार शुरू होने से पहले, उनकी पुत्री रेमा और पुत्र बप्पा एवं परिवार के अन्य सदस्यों के आंखों में आंसू थे। बप्पी के प्रशंसकों ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार में अलका याज्ञनिक, विद्या बालन, इला अरुण, भूषण कुमार, मीका सिंह, शान, कुमार शानू, शक्ति कपूर, रूपा गांगुली, अमिताभ बच्चन, आशा भोसले, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, काजोल, रानी मुखर्जी, शबाना आजमी, राकेश रोशन, बोनी कपूर, अनिल कपूर, नुसरत भरूचा, अनुपम खेर, रितेश देशमुख, धर्मेंद्र, सनी देओल, अशोक पंडित, हंसल मेहता, पूनम ढिल्लों, जैकलीन फर्नांडीज जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।
'ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया' बना बप्पी दा के निधन का कारण
गौरतलब है कि बप्पी के निधन का कारण बना 'ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया' (नींद में श्वास संबंधी एक आम, किन्तु गंभीर विकार) है। ये विकार से शिशुओं और युवाओं समेत सभी आयु वर्ग के लोगों को हो सकता हैं, लेकिन 50 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों तथा मोटापे से पीड़ित लोगों के इससे प्रभावित होने की आशंका ज्यादा होती है।