राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'बधाई दो' (Badhaai Do) के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े आ चुके हैं। शुक्रवार को फिल्म ने 1.65 करोड़ की कमाई की थी और शनिवार को इसने 2.72 करोड़ रुपये का बिजनेस किया हैं। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 4 करोड़ 37 लाख रुपये हुआ है। इस पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके फिल्म की कमाई के आंकड़े बताए हैं। तरण आदर्श ने बताया है कि फिल्म की कमाई में दूसरे दिन पहले दिन की तुलना में अच्छी तेजी देखने को मिली है।
सबसे ज्यादा फायदा कहां?
तरण आदर्श ने आगे लिखा, 'बधाई 2 के बिजनेस में दूसरे दिन इजाफा हुआ है। जो कि एक अच्छा संकेत है। ये कमाई में तकरीबन 64.85% की तेजी है। फिल्म की कमाई मुंबई, दिल्ली और एनसीआर में सबसे ज्यादा रहने वाली है। ऐसे में बिजनेस में आज तीसरे दिन और ज्यादा तेजी देखने को मिलनी चाहिए। क्योंकि सोमवार को वैलेंटाइन्स डे है, इसलिए इसे इसका फायदा मिलना चाहिए।'
अब तक का कुल कलेक्शन 2 करोड़ 72 लाख
तरण ने बताया कि, 'शुक्रवार को 1. 65 करोड़ और शनिवार को 2.72 करोड़ की कमाई के साथ इसका कुल बिजनेस 4.37 करोड़ रुपये हो गया है।' मालूम हो कि 'बधाई दो' कोविड (Covid19) की तीसरी लहर के बाद रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। मेकर्स ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया है, बावजूद इसके कि लोग अभी कोविड के कारण सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने से कतरा रहे हैं।
रिव्यू अच्छा पर, कमाई नहीं
शायद यही वजह है कि फिल्म रिव्यू के तुलना में उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है जितनी इसे तारीफ मिल रही है। मालूम हो कि क्रिटिक्स से लेकर पब्लिक तक ने इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है और दर्शकों को काफी समय बाद इतनी डिफरेंट फिल्म देखने को मिली है। इस फिल्म में राजकुमार राव ने एक गे और भूमि पेडनेकर ने एक लेस्बियन लड़की का किरदार निभाया है। जिसने LGBT समुदाय को काफी प्रभावित किया है। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को देखकर ट्रांसजेंडर लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे।