होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना संकट के बीच विजय माल्या का ट्वीट, कहा- लॉकडाउन की वजह से काम ठप, सारा पैसा लौटाने को तैयार

कोरोना संकट के बीच विजय माल्या का ट्वीट, कहा- लॉकडाउन की वजह से काम ठप, सारा पैसा लौटाने को तैयार

 

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता लगातार जा रहा है। इस बीच शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर भारत को अपना सारा कर्ज लौटाने को कहा है। भगोड़े विजय माल्या ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस संकटपूर्ण समय में दिवालिया हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा उधार ली गई 'शत प्रतिशत राशि चुकाने' की उनकी पेशकश पर विचार करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद उनकी सभी कंपनियों ने भारत में संचालन और विनिर्माण बंद कर दिया है। 

विजय माल्या ने ट्वीट किया, 'मैंने केएफए द्वारा बैंकों से उधार ली गई राशि का 100 प्रतिशत भुगतान करने के लिए बार-बार प्रस्ताव दिया है। न तो बैंक धनराशि लेने के लिए तैयार हैं और न ही ईडी अपने एटेचमेंट जारी करने के लिए तैयार है, जो उन्होंने बैंकों की तरफ से दायर किए हैं। मुझे उम्मीद है कि वित्त मंत्री इस संकट के इस समय में (मेरी बात) सुनेंगी।' 

उन्होंने आगे कहा, 'भारत सरकार ने पूरे देश को बंद करके जो किया, वह अकल्पनीय था। हम इसका सम्मान करते हैं। मेरी सभी कंपनियों ने प्रभावी ढंग से संचालन बंद कर दिया है। सभी विनिर्माण भी बंद हैं।' माल्या ने सरकारी मदद मांगी और कहा, 'हम कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे हैं और व्यर्थ लागत का भुगतान कर रहे हैं। सरकार को मदद करनी होगी।' 

माल्या ने लिखा, 'सुरक्षित रहने और सोशल डिस्टन्सिंग बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है जो प्रभावी रूप से घर पर रहकर और परिवार और पालतू जानवरों के साथ घर के समय का आनंद उठाकर प्राप्त किया जा सकता है। मैं वही कर रहा हूं।'

गौरतलब है कि विजय माल्या करीब 9,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में आरोपी है। माल्या ने दिवालिया हो चुकी  किंगफिशर एयरलाइंस के लिए यह कर्ज लिया था। माल्या पर लंदन की अदालत में केस चल रहा है और वह अभी वहां पर जमानत पर है।

यह भी पढ़ें- जेल में आसाराम बापू को सता रहा है कोरोना का डर, सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की रिहाई की मांग


संबंधित समाचार