होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

15 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, लेकिन भक्तों को नहीं मिलेगी एंट्री

15 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, लेकिन भक्तों को नहीं मिलेगी एंट्री

 

देशभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच 15 मई को बद्रीनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस दौरान मुख्य पुजारी समेत 27 लोगों को मंदिर में जाने की अनुमति होगी। बताया जा रहा है कि अभी श्रद्धालुओं को दर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने लॉकडाउन के कारण यह निर्णय लिया है।

वही, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से ध्यान रखा जाएगा। जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ये निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि कपाट खोलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि बद्रीनाथ धाम में भगवान के 5 स्वरूपों की पूजा की जाती है। विष्णुजी के इन पंच स्वरूपों को पंच बद्री कहा जाता है। बद्रीनाथ के मुख्य मंदिर के अलावा यहां पर अन्य 4 स्वरूपों के मंदिर भी हैं। श्री विशाल बद्री पंच स्वरूपों में मुख्य हैं। 

यह भी पढ़ें- अब सिर्फ 1 हफ्ते में पूरी होगी कैलाश मानसरोवर की यात्रा, रक्षा मंत्री ने नई सड़क का किया उद्घाटन


संबंधित समाचार