होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

तुलसी पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

तुलसी पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

 

हर हिंदू घर में तुलसी का पौधा मौजूद होता है क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी के पौधे में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में लोग सुबह और शाम तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा उनपर बनी रहे। लेकिन तुलसी पूजन करते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।

माना जाता है कि यदि आप गलत तरह से पूजा करते हैं तो आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। जी हां, अजा हम आपको इसी के बारें में बताने जा रहे है कि तुलसी के पौधे की पूजा करते समय किन-किन बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए जानते है... 

पूजा करते समय रखें ये सावधानियां 

- तुलसी की पूजा करते समय उत्तर दिशा की ओर मुह रखें और सबसे पहले तुलसी को प्रणाम करें।
बिना नहाए तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। 
- तुलसी में जरुरत से ज्यादा जल अर्पित नहीं करना चाहिए।  
- तुलसी में जल अर्पित करने से पहले किसी भी तरह का अन्न जल ग्रहण नहीं करना चाहिए। 
- वहीं, रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। मान्यता है की एकादशी के दिन तुलसी मां भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती है।
- शाम के समय पूजा करते समय तुलसी को दूर से ही प्रणाम करें, पौधे को न छूएं।
- तुलसी में दीपक जलाते समय अक्षत (चावल) का आसन देना चाहिए।


- तुलसी की पूजा करते समय ध्यान रखें की बालों को बांध कर रखें।
-  तुलसी की पत्तियों को तोड़ने से पहले प्रणाम करें व तुलसी को कभी भी नाखून से खींचकर नहीं तोड़ना चाहिए।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी में जल अर्पित करते समय तुलसी मंत्र का जरुर उच्चारण करना चाहिए। जिससे आपके जीवन में सुख- समृद्धि आती है और स्वास्थ लाभ भी होता है।
महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी।
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।


संबंधित समाचार