होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही ये बात

शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही ये बात

 

यूपी के सोनभद्र में 3000 टन सोना मिलने का दावा खारिज होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भाजपा सरकार की खिल्ली उड़ाई है। वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि इस सरकार को टन-टना-टन बातें कम करनी चाहिए।

शशि थरूर ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार टन-मन-धन को लेकर जुनूनी क्यों हो गई है। पहले गृहमंत्री ने पांच मिलियन टन इकोनॉमी वाली बात कही। फिर उत्तर प्रदेश से 3350 टन गोल्ड रिजर्व की बात आई, जोकि बाद में केवल 160 किलो निकली। इस सरकार को टन-टना-टन बातें थोड़ी कम करनी चाहिए।

बता दें कि शनिवार को जीएसआई ने सोने के भंडार की खबरों को नकारते हुए कहा कि राज्य यूनिट के साथ सर्वे करने के बाद किसी धातु के मिलने की जानकारी साझा की जाती है। जीएसआई ने इस क्षेत्र में 1998-99 और 1999-2000 में खुदाई की थी, वह रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के डीजीएम के साथ साझा कर दी गई थी, ताकि आगे इस पर काम किया जा सके।
 

यह भी पढ़ें- अब DELHI का जाफराबाद बना 'शाहीन बाग', CAA के विरोध में सड़क पर बैठीं महिलाएं


संबंधित समाचार