होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में तीन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में तीन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिये गुजरात में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गयी है। पीएम मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के किसानों के लिए 'किसान सूर्योदय योजना' की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद सिविल अस्पताल में टेली कार्डियोलॉजी के लिए संयुक्त राष्ट्र मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर और मोबाइल एप के साथ संलग्न बाल चिकित्सा हृदय अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

गुजरात सरकार ने सिंचाई के लिए दिन के समय बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के इरादे से हाल ही में किसान सूर्योदय योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत किसानों को सुबह पांच बजे से रात के 9 बजे तक बिजली की आपूर्ति किए जाने का प्रावधान है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के पहले चरण में दाहोद, पाटण, महिसागर, पंचमहाल, छोटा उदयपुर, खेड़ा, आणंद और गिर-सोमना जिले को शामिल किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- जब तक वैक्सीन नहीं आती, तब तक कोरोना से जंग जारी रहेगी: PM मोदी


संबंधित समाचार