होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल में स्कूल में SC के विद्यार्थियों को अलग से मिड-डे मील परोसने का मामला, पुलिस जांच में जुटी

हिमाचल में स्कूल में SC के विद्यार्थियों को अलग से मिड-डे मील परोसने का मामला, पुलिस जांच में जुटी

 

हिमाचल के मंडी जिले में बालीचौकी के एक प्राइमरी स्कूल में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को अलग से मिड-डे मील परोसने का मामला सामने आया है। एक छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूल प्रबंधन पर जातिगत आधार पर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को अलग से मिड-डे परोसने की शिकायत कथेड़ गांव के एक छात्र के पिता ने की थी। उन्होंने एक वीडियो पुलिस को सौंपते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ-साथ अन्य अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ भी स्कूल अधिकारियों ने मिड-डे मील वितरण के दौरान अलग-अलग बैठाकर जाति आधारित भेदभाव का शिकार बनाया जा रहा है।

एसपी ने कहा कि औट थाना में इस संदर्भ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच डीएसपी अनिल कुमार पटियाल को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि इस तरह के मामले मंडी जिले में पहले भी सामने आ चुके हैं। नाचन के किलिंग में इसी तरह मिड-डे मील के दौरान जातिगत भेदभाव का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है।


संबंधित समाचार