होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को सेरी मंच पर खुली बहस की दी चुनौती, बोले- मैं निवेदन करुंगा...

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को सेरी मंच पर खुली बहस की दी चुनौती, बोले- मैं निवेदन करुंगा...

 

Vikramaditya Singh: मंडी में कांग्रेस के प्रत्याशी एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि- कंगना रनौत को ये निवेदन करुंगा, मंडी के सेरी मंच पर आकर आप हमारे साथ ऑपन डिबेट करे मैं अपना विजन बताऊंगा कि हमने क्या काम किए , आपदा के समय वहां के लोगों को कितना सहयोग दिया है करीबन-करीबन 13 करोड़ रुपए आपदा के दौरान मंडी जिला के प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री ने दिया। केंद्रीय मंत्रियों के साथ तालमाल करते अतिरिक्त 150 करोड़ रुपए लेकर में आया।' इसके आलावा विक्रमदित्य सिंह ने 15 महीने के कार्यकाल के कामों को गिनवाते हुए कहा कि हम लोगों के सामने आगे के विजन को भी रखेंगे। बता दे कि बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना का मोदी जाप करने का एक एजैंडा है, लेकिन उन्हें अपना विजन भी लोगों के समक्ष खुलकर रखना चाहिए।

विक्रमादित्य सिहं ने कंगना पर बोला हमला

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है, कभी कहती हैं कि देश को आजादी 2014 में मिली तो कभी कहती हैं कि सुभाष चंद्र बोस थे देश की पहली पीएम, देश और प्रदेश का इतिहास तो छोड़िए, उन्हें अपनी पार्टी का इतिहास तक नहीं पता। जयराम ठाकुर खुद को सिर्फ मंडी का नेता मानते हैं, वो भूल जाते हैं राज्य के मुख्यमंत्री रहते हुए भी वह केवल अपने क्षेत्र, मंडी के बारे में बात करते थे, मैं उनसे क्षेत्रवाद की इस राजनीति से ऊपर उठने का आग्रह करूंगा"।


संबंधित समाचार