होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा विस चुनाव: JJP ने जारी किया घोषणा पत्र, सरकार बनने पर गांव में शराब के ठेके होंगे बंद

हरियाणा विस चुनाव: JJP ने जारी किया घोषणा पत्र, सरकार बनने पर गांव में शराब के ठेके होंगे बंद

 

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आज जेजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी ने घोषणा पत्र का नाम जनसेवा पत्र रखा। इससे पहले बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी भी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है।

जनसेवा पत्र मुख्य बाते

हरियाणा में नौकरी का फार्म भरने वाले बेरोजगारों को पूरे वर्ष में सिर्फ 100 फीस एकमुश्त देनी होगी। {प्रतियोगी परीक्षा को देने के लिए दूसरे जिले में नहीं जाना पड़ेगा।

गांव में पढ़ाई करने वाले बच्चों को नौकरियों में 10 अतिरिक्त अंक का प्रावधान किया जाएगा।

जिस घर में एक भी नौकरी नहीं है, उन्हें प्राथमिकता।

हरियाणावासियों को प्राइवेट और सरकारी नौकरी में 75 फीसदी का अधिकार दिया जाएगा।

पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा और पंजाब के समान वेतनमान।

हर बुजुर्ग को 5100 पेंशन देंगे।

कैंसर और काला पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज हर गरीब को मुफ्त मिलेगा।

गांव में शराब के ठेके बंद करवाए जाएंगे।

हर गांव में आरओ का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

कुरुक्षेत्र में संत रविदास का देश का सबसे बड़ा भव्य मंदिर बनाया जाएगा।

मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव कर चालान की दरों को कम किया जाएगा।

निगम, बोर्ड के चेयरमैन, सदस्य, ओएसडी, वीसी, रजिस्टार आदि हरियाणा निवासी ही बनाये जाएंगे।

गांवों और शहरों में कोचिंग सेंटर और महानगरों में छात्रों के लिए हरियाणा हॉस्टल बनाए जाएंगे।

किसानों को सवरोजगार के लिए जमीन का सीएलयू निशुल्क दिया जाएगा।

नवोदय विद्यालय की तर्ज पर किसान मॉडल स्कूल खोले जाएंगे।

जींद में शहीद भगत सिंह की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी।

एससी कमिशन पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।

पत्रकारों को सभी शहरों में चेंबर मुफ्त इलाज सस्ते मकान दिए जाएंगे।

निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर नियंत्रण किया जाएगा।

लड़कियों के लिए पहली से पीएचडी तक शिक्षा मुक्त होगी।

फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 100 रुपये बोनस दिया जाएगा।

नौकरी के लिए परीक्षा गृह जिले में होगी और सालाना सौ रुपये फीस लेंगे।

शिक्षित युवाओं को 11 हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे।

एन्हांसमेंट का बोझ मकान मालिक पर नहीं डाला जाएगा।

यह भी पढ़ें- हरियाणा विस चुनाव: अशोक तंवर का JJP को समर्थन, कहा चाहता हूं कि दुष्यंत चौटाला बनें मुख्यमंत्री


संबंधित समाचार