होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा की 1207 राइस मिलों में 42589 मीट्रिक टन धान का घोटाला, ब्याज सहित वसूलेगी सरकार

हरियाणा की 1207 राइस मिलों में 42589 मीट्रिक टन धान का घोटाला, ब्याज सहित वसूलेगी सरकार

 

हरियाणा में धान घोटाले की फाइनल रिपोर्ट आ गई है। प्रदेश की 1304 में से 1207 राइस मिलों में धान का स्टॉक कम मिला है जिसकी कीमत 90 करोड़ रुपये बताई गई है। खाद्य एवं आपूति विभाग द्वारा कराए गए दूसरे फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद अब सभी 1207 राइस मिलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सभी मिल मालिकों से रिकवरी के साथ ही बड़े घोटालेबाजों पर एफआइआर दर्ज कराते हुए राइस मिलों को ब्लैक लिस्ट कराने की तैयारी है। कुरुक्षेत्र में 236, अंबाला में 185, फतेहाबाद में 168, यमुनानगर में 150 और कैथल में 115 मिलों में धान कम मिला है।

मिल मालिकों को 64 लाख 400 मीट्रिक टन धान मिलिंग के लिए भेजा गया था। स्टॉक में 42 हजार 589 मीट्रिक टन कम धान मिला है। कई मिलों में स्टॉक से अधिक चावल मिला है, लेकिन विभागीय टीमों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। जिन मिलों में कम स्टॉक मिला है, उनसे सरकार पैसे की रिकवरी करेगी। धान की मूल कीमत के अलावा इसे मंडी से लेकर मिल तक पहुंचाने का खर्चा, आढ़तियों का कमीशन और मार्केट फीस के अलावा ब्याज की भी रिकवरी होगी। ब्याज की रिकवरी भी धान का स्टॉक मिल में पहुंचने के दिन से लेकर रिकवरी वाले दिन तक होगी।


संबंधित समाचार