होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम मोदी के विमान की तस्वीर बताकर शेयर की फेक फोटो!

कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम मोदी के विमान की तस्वीर बताकर शेयर की फेक फोटो!

 

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक विमान के अंदर की लक्जरी तस्वीर शेयर करके दावा किया था कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के विमान के अंदर की तस्वीर हैं। लेकिन अब पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से की गई जांच में इसे फर्जी करार दिया है।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि 'पीएम चाय वाले की पृष्ठभूमि से आते हैं तो क्या हुआ। हम उन्हें जब ज्यादा सुविधाएं दे देंगे, तभी तो वे भारत को विश्वगुरु बनायेंगे। प्रधानमंत्री के विमान के अंदर से दर्शन।'

बता दें जीतू पटवारी के जरिए ट्वीट की गई इस फोटो पीआईबी फैक्ट चेक की जांच में फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर अकाउंट की ओर से कहा गया कि एक यूजर ने लग्जीरियस विमान की फोटो पोस्ट की, जिसमें दावा किया गया कि यह पीएम नरेंद्र मोदी का आधिकारिक विमान है।

 

पीआईबी फैक्ट चेक में पाया गया हैं कि यह तस्वीर एक प्राइवेट ड्रीमलाइनर विमान का हैं। जिसे बोइंग 787 द्वारा मॉडल किया गया हैं।

 

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir : आज CM योगी आदित्यानाथ का अयोध्या दौरा, भूमि पूजन की तैयारियों का लेंगे जायजा


संबंधित समाचार