होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Chhath puja 2021: इस दिन है छठ पूजा, यहां जानें खरना और सूर्य को अर्घ्य देने की तारीख

Chhath puja 2021: इस दिन है छठ पूजा, यहां जानें खरना और सूर्य को अर्घ्य देने की तारीख

 

इस बार एवं पर्व का आरंभ 8 नवंबर दिन सोमवार को नहाय-खाय से आरंभ होगा इसके अगले दिन यानी 9 नवंबर दिन मंगलवार को खरना करके व्रत शुरू किया जाएगा और 10 नवंबर दिन बुधवार को छठ व्रत मुख्य पूजन किया जाएगा। इसके अगले दिन सप्तमी 11 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को प्रातः सूर्योदय के समय जल देकर छठ व्रत का समापन किया जाएगा। यह त्यौहार बिहार,  झारखंड और पू्र्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में दिवाली के बाद छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है। संतान प्राप्ति और उसके खुशहाल जीवन की कामना के लिए कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा की जाती है। यह व्रत तीन दिनों तक चलता है। छठ पूजा में सूर्य देव की भी पूजा की जाती है, इसलिए इसे सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है। छठ पूजा दिवाली के बाद छठे दिन की जाती है। इस साल छठ पूजा 10 नवंबर, बुधवार को है। जानिए छठ पूजा की प्रमुख तारीखें-

छठ पूजा 2021 की प्रमुख तिथियां-

8 नवंबर- नहाय-खाए से छठ पूजा प्रारंभ
9 नवंबर- खरना
10 नवंबर छठ पूजा, डूबते सूर्य को अर्घ्य
11 नवंबर- उगते सूर्य को अर्घ्य, छठ पूजा समापन

छठ पूजा की सामग्री 

प्रसाद रखने के लिए बांस की दो तीन बड़ी टोकरी,बांस या पीतल के बने तीन सूप, लोटा, थाली, दूध और जल के लिए ग्लास, नए वस्त्र साड़ी-कुर्ता पजामा, चावल, लाल सिंदूर, धूप और बड़ा दीपक, पानी वाला नारियल, गन्ना जिसमें पत्ता लगा हो, सुथनी और शकरकंदी, हल्दी और अदरक का पौधा हरा हो तो अच्छा, नाशपाती और बड़ा वाला मीठा नींबू, जिसे टाब भी कहते हैं, शहद की डिब्बी, पान और साबुत सुपारी, कैराव, कपूर, कुमकुम, चन्दन, मिठाई।

यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2021: आज है भाई दूज, इस शुभ मुहूर्त में करें भाई को टीका, जानिए मुहूर्त और विधि


संबंधित समाचार