होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

खरीफ की फसलों के लिए केंद्र सरकार ने बढ़ाई MSP, अब किसानों को होगा लाभ

खरीफ की फसलों के लिए केंद्र सरकार ने बढ़ाई MSP, अब किसानों को होगा लाभ

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में खरीफ की फसलों का एमएसपी घोषित करने का निर्णय हुआ है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज गर्मियों में बोई जाने वाली फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी। धान का एमएसपी 2020-21 में 1 हजार 868 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2021-22 में 1 हजार 940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

बाजरा जो 2020-21 में 2 हजार 150 रुपये प्रति क्विंटल था,वो अब 2 हजार 250 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।मूंग पर एमएसपी 7 हजार 196 से बढ़कर 7 हजार 275 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। सोयाबीन एमएसपी  3 हजार 880 से बढ़कर 3 हजार 950 रुपये प्रति क्विंटल होगी।

तिल पर पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में 452 रुपये प्रति क्विंटल है।इसके साथ ही अरहर और उड़द पर 300 रुपये प्रति क्विंटल है। मूंगफली व नाइजरसीड पर 275 रुपये प्रति क्विंटल और 235 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है। बाजरा 2 हजार 250 रुपये प्रति क्विंटल वहीं, तुअर दाल 62% की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही ज्वार, रागी, कपास सभी के रेट बढ़े है।

 

यह भी पढ़ें- Vat Savitri Vrat 2021: वट सावित्री व्रत के दिन महिलाएं करें ये काम, जानें क्या है पूजा का सही तरीका


संबंधित समाचार