होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिंदी दिवस पर अमित शाह की लोगों से अपील, कहा रोजमर्रा के कामों में हिंदी भाषा का प्रयोग करे ज्यादा

हिंदी दिवस पर अमित शाह की लोगों से अपील, कहा रोजमर्रा के कामों में हिंदी भाषा का प्रयोग करे ज्यादा

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर देश को शुभकामनाएं दीं। अमित शाह ने नागरिकों से महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों को साकार करने के लिए अपने रोजमर्रा के कामों में हिंदी भाषा का प्रयोग बढ़ाने के लिए आग्रह किया।

अमित शाह ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने। आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोली जाने वाली हिंदी भाषा ही है।

उन्होंने आगे कहा, आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर पूज्य बापू और लौह पुरुष सरदार पटेल के देश की एक भाषा के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें। हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है, जो उस दिन के महत्व को दर्शाता है जब देश की संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया। हिंदी भाषा देश की 22 अनुसूचित भाषाओं में से एक है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने शुरू किया सेवा सप्ताह, अमित शाह ने एम्स पहुंचकर बांटे फल और की सफाई


संबंधित समाचार