होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सरकार का विपक्ष पर निशाना, कहा- जो लोग सात दशकों तक युद्ध स्मारक नहीं बना सके वे विलाप कर रहे हैं

सरकार का विपक्ष पर निशाना, कहा- जो लोग सात दशकों तक युद्ध स्मारक नहीं बना सके वे विलाप कर रहे हैं

 

सरकारी सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) पर अमर जवान ज्योति (Amar jawan Jyoti) की लौ को बुझाया नहीं  जा रहा है बल्कि उसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) की लौ में विलीन किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा है कि अमर जवान ज्योति की लौ के बारे में बहुत सारी गलत सूचना प्रसारित हो रही हैं। सरकार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विडंबना है कि जिन लोगों ने सात दशकों तक राष्ट्रीय युद्ध स्मारक नहीं बनाया, वे अब हमारे शहीदों को स्थायी और उचित श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बता दें कि सरकार का यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बीच आया है जिसमें कहा जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर अब इस अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है। इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति के रूप में जलने वाली आग की लौ का गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलने वाली लौ में विलय कर दिया जाएगा। राहुल गांधी ने किया था ये ट्वीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि बहुत ही ज्यादा दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं… हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!

 

यह भी पढ़ें- आज से इंडिया गेट पर नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति की लौ, राहुल गांधी ने जताया फैसले का विरोध


संबंधित समाचार