होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

एग्जाम के दौरान तीन छात्राओं और एक छात्र पर फेंका एसिड, पुलिस ने तेज की जांच

एग्जाम के दौरान तीन छात्राओं और एक छात्र पर फेंका एसिड, पुलिस ने तेज की जांच

 

हिमाचल के टौणी तहसील में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने तीन छात्राओं और एक स्टूडेंट पर एनुअल एग्जाम के दौरान एसिड फेंक दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शनिवार को स्कूल में एनुअल एग्जाम के प्रैक्टिकल चल रहे थे। 10वीं क्लास की तीन लड़कियों और एक नौवीं क्लास के लड़के पर एक छात्र ने एसिड से हमला कर दिया। तुंरत उन्हें अस्पताल भेजा गया। छात्र ने स्कूल लेबोरेटरी में इस्तेमाल होने वाले एसिड के हमला किया था। जिससे चेहरे जल गए। लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। लेकिन अभी अस्पताल में ही भर्ती किया गया है। पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। आरोपी छात्र की पहचान रोहित नाम से हुई है, जो स्कूल से फरार बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपी छात्र को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है। छात्र पहले भी ऐसी वारदातें कर चुका है।


संबंधित समाचार