1भारतीय प्लेयर्स कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे। वहीं, भारत ने अब तक कुश्ती में 12 मेडल अपने नाम कर लिया है, जिनमें 6 पहलवानों ने गोल्ड पर कब्जा किया है। आइये जानते है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल खिलाड़ियों के बारे में।
2बजरंग पूनिया- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने भारत को सबसे पहला गोल्ड दिलाया है। बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने 2014 में सिल्वर मेडल और 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीता था। बता दें कि बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुके हैं।
3विनेश फोगाट- कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला पहलवान बनी। इसके साथ ही विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने श्रीलंका की चामोडया केशानी को 4-0 से हराकर ये मैच अपने नाम किया।
4साक्षी मलिक- 2016 रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट (Bronze medalist) साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने 62 KG फ्रीस्टाइल वर्ग में गोल्ड जीता। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थीं।
5रवि दहिया- कॉमनवेल्थ गेम्स में रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने गोल्ड जीता है। उन्होंने 57 किग्रा फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हराया।
6नवीन- युवा पहलवान नवीन (Naveen) ने कुश्ती में गोल्ड मेडल फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में जीता। उन्होंने पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराया।
7दीपक पूनिया- दीपक पूनिया (Deepak Poonia) फाइनल में अपने से ज्यादा अनुभव वाले पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को मात दी। इसके साथ ही दीपक पूनिया (Deepak Poonia) ने मोहम्मद इनाम को 3-0 से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम ( Mohammad Inam) दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में मेडल जीत चुके हैं, लेकिन इस बार दीपक पूनिया ने उन्हें टिकने का कोई मौका नहीं दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।