होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,508 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,508 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख के पार

 

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच बीते 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 1100 से अधिक लोगों की इम वायरस ने जान ले ली है। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 86,508 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 1,129 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।

इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 57,32,519 हो गए हैं। इनमें 9,66,382 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा देश में अब तक 46,74,988 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में बीते 24 घंटे में 1129 नए मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 91,149 हो गया है।

यह भी पढ़ें- चीन ने कहा- कोरोना वायरस पर UN में देश के खिलाफ की गई ट्रंप की टिप्पणी ‘मनगढ़ंत झूठ’ से भरी


संबंधित समाचार