होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

PULWAMA TERROR ATTACK: पूरा वतन इनका कर्जदार, बने रहेंगे दिलों में याद बनके ये जवान

PULWAMA TERROR ATTACK: पूरा वतन इनका कर्जदार, बने रहेंगे दिलों में याद बनके ये जवान

गुरूवार को हुए आतंकी हमले में 37 जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए जवानों का काफिला शहीद हो गया. शहादत की खबर सुनते ही 14 फरवरी 2019 का दिन देखते ही देखते काला दिवस में तबदील हो गया. इस दिन जब पूरा देश वेलेंटाइन मना रहा था, वहीं देश के जवानों ने अपने देश के लिए बेशुमार प्यार दिखा कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. यह तो सच है कि इस हादसे के बाद भारत में शोक की लहर छा गई है लेकिन यह दिन भारत के इतिहास में यादगार दिन बन चुका है. इस ब्लास्ट के बाद हर एक हिंदुस्तानी का खून खोल रहा है, जोश तो ऐसा है कि अब आतंकवादियों की अब खेर नहीं. इस वक्त भारत के हर नागरिक के दिल और दिमाग में बदले की भावना है. सरकार ने इस बार आतंकियों की इस हरकत का जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है.

फिलहाल, मातम के इस माहौल में शहीदों को पूरे आदर के साथ श्रद्धांजलि दी जा रही है. पूरे देश को इन वीरों पर गर्व है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि तो दी ही, साथ ही गृहमंत्री ने जवानों के शव को कंधा भी दिया. इस शोक से बाहर आते ही इस देश के सुरक्षाबल आतंकियों को अपने भाइयों की मौत का ऐसा जवाब देंगे कि इस बार आतंकियों की रूह कांप जाएगी और अगली बार कोई हरकत करने से पहले करोड़ो बार सोचेगी.

आपको बता दे कि नीचे दिए गए नामों को ध्यान से पढ़ ले क्योकि यह वो वीर थे जिन्होने हर भारतवासी की रक्षा की है, जो अपना घर उजाड चूके है लेकिन हर भारतवासी की घर उड़ने से बचाया है.

 

शहीद हुए जवानों की सूची
नाम यूनिट
नासिर अहमद बटालियन नंबर 76
जयमल सिंह बटालियन नंबर 76
सुखजिंदर सिंह बटालियन नंबर 76 
तिलक राज बटालियन नंबर 76
रोहिताश लांबा बटालियन नंबर 76
विजय सोरेंग बटालियन नंबर 82
वसंत कुमार वी.वी बटालियन नंबर 82
सुब्रमण्यन बटालियन नंबर 82
गुरु एच बटालियन नंबर 82
नारायण लाल गुर्जर बटालियन नंबर 118 
महेश कुमार बटालियन नंबर 118
प्रदीप कुमार बटालियन नंबर 21
हेमराज मीना बटालियन नंबर 61
पी.के. साहू बटालियन नंबर 61
रमेश यादव बटालियन नंबर 61
संजय राजपूत बटालियन नंबर 115
कौशल कुमार रावत बटालियन नंबर 115
प्रदीप सिंह बटालियन नंबर 115
श्याम बाबू बटालियन नंबर 115
अजीत कुमार आज़ाद बटालियन नंबर 115
मनिंदर सिंह अत्री बटालियन नंबर 75
बबलू संतरा बटालियन नंबर 35
अश्वनी कुमार काओची बटालियन नंबर 35
राठौड़ नितिन शिवाजी बटालियन नंबर 03
भगीरथी सिंह बटालियन नंबर 45
वीरेन्द्र सिंह बटालियन नंबर 45 
अवधेश कुमार यादव  बटालियन नंबर 45 
रत्न कुमार ठाकुर बटालियन नंबर 45
पंकज कुमार त्रिपाठी बटालियन नंबर 53
जीत राम बटालियन नंबर 92
अमित कुमार बटालियन नंबर 92
विजय कुमार मौर्या बटालियन नंबर 92
कुलविंदर सिंह बटालियन नंबर 92
मंसवार बासुमतारी बटालियन नंबर 98
मोहन लाल बटालियन नंबर 110
संजय कुमार सिन्हा बटालियन नंबर 176
राम वकेल बटालियन नंबर 176

 


संबंधित समाचार