होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चीमा बोले- पंजाब के लिए वरदान बनेंगे केजरीवाल सरकार द्वारा पराली के हल के लिए उठाए जा रहे कदम

चीमा बोले- पंजाब के लिए वरदान बनेंगे केजरीवाल सरकार द्वारा पराली के हल के लिए उठाए जा रहे कदम

 

पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की ओर से पराली की समस्या के हल के लिए उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसान की है। आप ने कहा है कि जिस शिद्दत और दृढ़ता के साथ दिल्ली सरकार पराली से खाद बनाने वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रही है वो पंजाब के लिए भी वरदान साबित होगा। 

प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले दो-तीन सालों से पराली की समस्या के वैज्ञानिक और लाभदायक समाधान के लिए काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार पूसा इंस्टिट्यूट द्वारा पराली पर खोज और विकास (आर एंड डी) प्रोजेक्ट पर काम करवा रही थी। इस इंस्टीट्यूट की ओर से तैयार किए फार्मूले के छिड़काव के उपरांत कुछ ही दिनों में पराली खाद का रूप धारण कर जाएगी।

यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण और कोविड-19 मामलों में वृद्धि से दिल्ली के अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज


संबंधित समाचार