होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बढ़ते प्रदूषण और कोविड-19 मामलों में वृद्धि से दिल्ली के अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज

बढ़ते प्रदूषण और कोविड-19 मामलों में वृद्धि से दिल्ली के अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज

 

देश की राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली के अस्पतालों पर बोझ बढ़ गया है। अस्पतालों में खाली बिस्तरों की संख्या तेजी से कम हो रही है और बाह्य रोग विभागों (ओपीडी) में लोगों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ने के साथ ही निजी अस्पतालों और केन्द्र सरकार के संस्थानों में वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बिस्तर भर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को पहली बार कोविड-19 के सात हजार से अधिक मामले दर्ज किए और मामलों की संख्या 4.23 लाख से अधिक पहुंच गई। इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,833 हो गई है।

वही, विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति भी बिगड़ रही है, सार्वजनिक स्थानों विशेषकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे बाजारों और दुकानों पर लोगों की आवाजाही बढ़ रही है और सुरक्षा मानदंडों का पालन करने में लापरवाही के कारण मामलों में उछाल आया है।

यह भी पढ़ें- देश में 24 घंटों में कोरोना के 50,357 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 84 लाख के पार


संबंधित समाचार