होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

15 साल की उम्र में रोहतक की शेफाली वर्मा खेलेगी महिला टी20 वर्ल्ड कप,बनाया ये रिकॉर्ड

15 साल की उम्र में रोहतक की शेफाली वर्मा खेलेगी महिला टी20 वर्ल्ड कप,बनाया ये रिकॉर्ड

 

ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए रविवार को महिला टीम की घोषणा हुई। 15 सदस्यीय इस टीम में 9 खिलाड़ी 22 या उससे कम उम्र की हैं। टीम में रोहतक की 15 वर्षीय शेफाली वर्मा सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। उनका यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट है।

वेस्टइंडीज के साथ हुए मैच में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाकर उसने सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा तो पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों की नजरों में आ गईं। शेफाली ने रोहतक के लाहली स्टेडियम में हुए रणजी मैच में सचिन तेंडुलकर को खेलते देखकर ही क्रिकेट को करिअर बनाने की ठानी थी। बीसीसीआई ने शेफाली को रविवार को ही सम्मानित भी किया है।

शेफाली 10वीं की पढ़ाई कर रही हैं। क्रिकेट और पढ़ाई दोनों को एक साथ लेकर चलना कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। शेफाली सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक और शाम को 3 से 6 बजे तक रामनारायण क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करती हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए दिन में 2 घंटे पढ़ाई करती हैं


संबंधित समाचार