होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

छात्रवृत्ति योजना को लेकर शिअद का कांग्रेस सरकार पर वार, कहा- दलित छात्रों के जख्मों पर नमक छिड़क रही

छात्रवृत्ति योजना को लेकर शिअद का कांग्रेस सरकार पर वार, कहा- दलित छात्रों के जख्मों पर नमक छिड़क रही

 

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। शिअद ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने पिछले तीन साल का 2,440 करोड़ रूपये का बजट जारी नहीं करके वर्ष 2021-22 के लिए एससी छात्रवृत्ति योजना के लिए 600 करोड़ रूपये के बजट प्रावधान की घोषणा कर दलित छात्रों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।

दरअसल, शिअद के वरिष्ठ नेता पवन टीनू ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन साल के एस सी स्कॉलरशिप के 2,440 करोड़ रूपये में से एक भी रूपया जारी किया है। उन्होंने आगे कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों को एक रूपया भी जारी नही किया जिससे चार लाख छात्रों का भविष्य चौपट हो गया। अब सरकारी चुनावी साल में एससी छात्रों को 600 करोड़ रूपये जारी करने की घोषणा कर एससी समुदाय को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है। दलित लोग कांग्रेस और मुख्यमंत्री को कभी माफ नही करेंगे।

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती के लिए 33% महिला आरक्षण को दी मंजूरी


संबंधित समाचार