होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रणजीत सिंह चौटाला ने किया दावा- जल्द ही हरियाणा के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली होगी उपलब्ध

रणजीत सिंह चौटाला ने किया दावा- जल्द ही हरियाणा के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली होगी उपलब्ध

 

जल्द ही हरियाणा के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। अगले एक से डेढ़ साल में हरियाणा के सभी गांवों में जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली का इंतजाम कर दिया जायेगा और इसके बाद हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां सभी गांवों तक 24 घंटे बिजली पहुंचेगी। ये दावा राज्य के बिजली व जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने किया है।

दरअसल, बुधवार को हिसार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जन समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे राज्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में ये दावा किया। रणजीत चौटाला ने कहा, 'उन्होंने मंत्री बनने के बाद बिजली विभाग में बहुत बदलाव किए। सबसे पहले लाइन लॉस को पहले से आधा कर दिया है। इसे आगे भी लगातार कम करवाया जा रहा है।'

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही ऐसा सिस्टम लागू कर दिया जायेगा कि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए लोगों को विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके अलावा कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अब कोविड का बुरा दौर लगभग बीत चुका है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हरियाणा में जनजीवन कोविड के दौर से पहले वाला हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दी दस्तक, करनाल में 2 व्यक्ति पाए गए पॉजिटिव


संबंधित समाचार