होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल में 14 से 17 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल में 14 से 17 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी

 

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 14 से 17 सितंबर तक के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 से 17 तारीख तक प्रदेश में मौसम खराब रहने वाला है। इस दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह के मुताबिक जिला शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा, कुल्लू और मंडी में बारिश की संभावना है जबकि प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।

हिमाचल प्रदेश में अब मानसून पहले जैसा सक्रिय नहीं है, लिहाजा कई जिलों में बारिश जरूर हो रही है लेकिन कई जिले ऐसे हैं जहां मौसम साफ है। मसलन 14 सितंबर से बारिश का अलर्ट भी 6 जिलों के लिए हैं। जबकि अन्य हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और ऊना समेत लाहौल-स्पीति जिलों में मौसम साफ रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि सुबह-शाम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, इस कारण ठंडक का अहसास होने लगा है।

यह भी पढ़ें- कुलदीप सिंह राठौर बोले- राजीव शुक्ला का अनुभव हिमाचल कांग्रेस को करेगा सशक्त


संबंधित समाचार