होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाब: STF ने बरामद की 200 किलो से ज्यादा हेरोइन, अफगानी नागरिक समेत 6 लोग गिरफ्तार

पंजाब: STF ने बरामद की 200 किलो से ज्यादा हेरोइन, अफगानी नागरिक समेत 6 लोग गिरफ्तार

 

पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट पकड़ा गया है। अब तक की सबसे बड़ी नशे की खेप बरामद हुई है। एक हजार करोड़ से भी ज्यादा की ड्रग्स मिली है। मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए अफगान नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, अमृतसर में सुलतानविंड रोड पर एक घर में नशे की फैकट्री चल रही थी। एसटीएफ ने छापा मारकर घर से 200 किलो सिंथेटिक ड्रग बरामद की। 17 जनवरी को भी पंजाब में तीन जगहों से सीमा सुरक्षा बल ने लगभग 40 किलो हेरोइन की खेप बरामद की गई थी। अमृतसर के अटारी सेक्टर से 12 किलो हेरोइन और हथियार मिले थे।

फिरोजपुर सेक्टर से बीएसएफ ने पाकिस्तान से आई पांच किलो हेरोइन पकड़ी थी। पिछले कुछ दिनों में पंजाब से सटी भारत-पाक सीमा से बीएसएफ ने लगभग 47 किलो हेरोइन पकड़ी है। पाक तस्करों ने तस्करी के लिए नया रास्ता चुना है। अब 250 ग्राम के छोटे पैकेट भेज जाते हैं।


संबंधित समाचार