होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट आज से शुरू, लेकिन सरकार ने की बजट में कटौती

प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट आज से शुरू, लेकिन सरकार ने की बजट में कटौती

 

पंजाब में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए 2 दिवसीय प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट गुरुवार को मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में शुरू होगा। इसमें देश-विदेश के नामी बिजनेस ग्रुप के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन सरकार ने इस समित के लिए अपने बजट में कटौती कर दी है। पहले इस समिट पर 6 करोड़ का खर्च आने का अनुमान लगाया था।

लेकिन अब प्रदेश की आर्थिक हालातों को देखते हुए सरकार ने इसके बजट में कटौती करते हुए 1.25 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। अधिकारियों का मानना है कि आयोजन के बजट में की गई कटौती से आयोजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

बता दे बीते ढाई सालों के दौरान सूबे में 50 हजार करोड़ के निवेश को आया है। इस बार सरकार को इससे दोगुना इंवेस्टमेंट होने की उम्मीद है। समिट के दौरान सरकार का फोकस बड़े उद्योगों को लगाना के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम दर्जे के उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ग्लोबल वेल्यू चेन में भागीदारी को बढ़ाना है। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में कम पड़े लिखे युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- प्याज ने लगाया शतक, ग्राहकों के निकले आंसू, सरकार उठा रही ये कदम


संबंधित समाचार