होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

इंदौर के सैफी मस्जिद में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, बोहरा समाज की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण

इंदौर के सैफी मस्जिद में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, बोहरा समाज की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण

 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में बोहरा समाज की वाअज में पहुंचे। माणिकबाग स्थित सैफी मस्जिद में उन्होंने कहा कि सैयदना साहब ने समाज को जीने की सीख दी है। बोहरा समाज की भूमिका शांति-सद्भाव, सत्याग्रह और राष्ट्रभक्ति के प्रति महत्वपूर्ण रही है।

 

बता दें सैयदना साहब ने गांधीजी के साथ मिलकर मूल्यों की स्थापना में अहम योगदान दिया था। दोनों की मुलाकात ट्रेन में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच संपर्क बना रहा। दांडी यात्रा के दौरान गांधीजी सैयदना साहब के घर सैफी विला में ठहरे थे। गांधीजी की मित्रता और मूल्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सैयदना साहब ने सैफी विला देश को दान कर दिया था।

 

मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी के बीच आना मुझे एक नया अनुभव देता है। मुझे बताया गया कि टेक्नोलॉजी के जरिए दुनिया के अलग-अलग सेंटरों में लोग जुड़े हुए हैं, उन्हें भी मैं नमन करता हूं। इमाम हुसैन के पवित्र संदेश को आपने दिल में उतारा। हुसैन ने अन्याय-अहंकार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। मुझे प्रसन्नता है कि बोहरा समाज का एक-एक जन इस मिशन से जुटा है। हमारे समाज की यही शक्ति है जो दूसरे देशों से अलग पहचान बनाती है।’’

 

 

 


संबंधित समाचार