होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

लेह दौरे के दौरान PM मोदी ने की थी सिंधु दर्शन पूजा, देखें VIDEO

लेह दौरे के दौरान PM मोदी ने की थी सिंधु दर्शन पूजा, देखें VIDEO

 

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह पहुंचे थे। यहां उन्होंने अग्रिम पोस्ट पर जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था। अपने लेह दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने सिंधु दर्शन पूजा भी की थी।

इस दौरान पीएम मोदी ने लेह के निमू का दौरा किया जहां उन्होंने सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ बातचीत की। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी उनके साथ थे।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने चीन की आक्रामक पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के खिलाफ सीमा पर भारत की तैयारियों का जायजा लिया। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने चीन को कड़ा संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि विस्तारवाद का युग समाप्त हो चुका है, यह युग विकासवाद का है।

पूरी दुनिया ने इसके खिलाफ मन बना लिया है। इतिहास में विस्तारवाद ने ही मानवता का सबसे ज्यादा अहित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि विस्तारवाद की जिद किसी पर सवार हो जाती है तो उसने हमेशा विश्व शांति के सामने खतरा पैदा किया है। इतिहास गवाह है कि ऐसी ताकतें मिट गई हैं।

यह भी पढ़ें- चीनी घुसपैठ पर अलर्ट कर रहे हैं लद्दाखी, उन्हें न सुनना भारत को पड़ेगा महंगा : राहुल गांधी


संबंधित समाचार