होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड मैदान में ममता बनर्जी पर बरसे PM मोदी, जानें रैली की बड़ी बातें

पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड मैदान में ममता बनर्जी पर बरसे PM मोदी, जानें रैली की बड़ी बातें

 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली से और भी ज्यादा तेज हो गईं हैं। पीएम मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस रैली में बीजेपी के 47 नेता मंच पर मौजूद रहे। रैली में अपने भाषण के दौरान पीएम ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता दीदी भी भाई-भतीजावाद को नहीं छोड़ पाईं हैं। 

आइए पीएम मोदी के भाषण की जाने बड़ी बातें...

1- रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। मंच पर अभिनेता से राजनेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
 
2- पोर्ट से लेकर एक्सपोर्ट तक, टी से टूरिजम तक, माछ से लेकर भात तक... बंगाल की मिट्टी से सबकुछ है। पश्चिम बंगाल की माटी और समंदर में सबकुछ है, जो जीवन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। 

3- कोलकाता तो सिटी ऑफ जॉय है, कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए इसे सिटी ऑफ फ्यूचर ना बनाया जा सके।

4- आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं। ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी। यहां के स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी।'

5- आज जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो बंगाल एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा। देश की तरह ही बंगाल के विकास के लिए भी अगले 25 साल बहुत अहम हैं। इन 25 वर्षों की शुरुआत का पहला पड़ाव, ये विधानसभा चुनाव हैं।

6- आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी, आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ लेकिन फिर बंगाल पर वोट बैंक की राजनीति हावी होती चली गई। इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ। आज ये काला हाथ गोरा कैसे हो गया।'

7-माटी की बात करने वालों ने बंगाल का कण-कण, तिनका-तिनका, बिचौलियों, कालाबाजारी करने वालों और सिंडिकेट के हवाले कर दिया। आज बंगाल का मानुष परेशान है। वो अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखता है। वो अपनों को अपनी आंखों से सामने लुटते देखता है।'

8--आज पश्चिम बंगाल के नौजवान, यहां के बेटे-बेटियां आपसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने आपको दीदी की भूमिका में चुना था, लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया? आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी।'

9- बीजेपी सिर्फ घोषणाओ पर नहीं, घोषणाओं को तेजी से अमल करने पर विश्वास करती है। जो कहा, हम उसको समयसीमा के भीतर करने की कोशिश करते हैं। आजकल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं।

10-  मैंने अपने दोस्तों के लिए बंगाल में 60 लाख से ज्यादा शौचालय, इज्जतघर बनवाए हैं। मैंने अपने दोस्तों के लिए बंगाल में 32 लाख से अधिक पक्के घर स्वीकृत किए हैं। दलित, पिछड़े, पीड़ित, शोषित, वंचित, सभी दोस्तों को इन योजनाओं का लाभ मिला है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- सरकार कानूनों में संशोधन के लिए तैयार, लेकिन...


संबंधित समाचार