होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान गश खाकर गिरा जवान, हाल चाल लेने पहुंचे पीएम मोदी

गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान गश खाकर गिरा जवान, हाल चाल लेने पहुंचे पीएम मोदी

 

सशलस के राष्ट्रपति डैनी फाउरे तीन दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। सोमवार को डैनी फाउरे का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। जब सेशेल्स के राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था, उसी दौरान हीट स्ट्रोक की वजह से इंडियन एयरफोर्स (IAF) के एक जवान को चक्कर आ गए और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

गार्ड ऑफ ऑनर की औपचारिकता पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी चलते हुए बेहोश होने वाले जवान के पास पहुंचे और उनके स्वास्थय की जानकारी ली। यहीं नहीं प्रधानमंत्री ने उन्हें अपना स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए भी कहा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कुछ मिनट जवान के पास रूकने के बाद मोदी अपने आधिकारिक आवास के लिए रवाना हो गए। फार को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के दौरान जवान बेहोश होकर गिर पड़ा था। 

फार आपने छह दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गुजरात पहुंचे थे। वह शनिवार को साबरमती आश्रम गये थे जहां महात्मा गांधी 1917 और 1930 के बीच रहे थे। अहमदाबाद और गोवा के दौरे के बाद फार रविवार को दिल्ली पहुंचे जिनकी आगवानी विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने की। 


संबंधित समाचार