होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29के हादसे का शिकार, ट्रेनिंग के लिए भरी थी उड़ान

नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29के हादसे का शिकार, ट्रेनिंग के लिए भरी थी उड़ान

 

गोवा में नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29के हादसे का शिकार हो गया। जब ये विमान गोवा के डाबोलिम के आईएनएस हंसा में अपने ट्रेनिंग मिशन पर समुद्र के ऊपर फ्लाई कर रहा था तो इससे पक्षी टकरा गया और इंजन में आग लग गई।

आग लगने के बाद पायलट कैप्टन एम शेओखण्ड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित इजेक्ट कर गए। विमान खुली जगह में गिरा है और जान माल का कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। नौसेना ने हादसे की जांच के लिये बोर्ड ऑफ इन्क्वारी का गठन कर दिया है। इससे पहले मार्च 2019 में भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 बायसन विमान राजस्‍थान में बीकानेर के शोभा सार की ढाणी इलाके में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था।

विमान का पायलट समय रहते विमान से निकलने में कामयाब रहा था। सूत्रों के अनुसार मिग 21 ने नाल से रुटीन मिशन के लिए उड़ान भरी थी जब इसमें तकनीकी खराबी आ गई। एक रक्षा प्रवक्‍ता ने बताया, शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान से कोई पक्षी टकराया था जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।


संबंधित समाचार