होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

11वें दिन बढ़े पेट्रोल डीज़ल के दाम, राहुल गांधी ने पीएम को दिया फ्यूल चैलेंज

11वें दिन बढ़े पेट्रोल डीज़ल के दाम, राहुल गांधी ने पीएम को दिया फ्यूल चैलेंज

 

नई दिल्ली: मोदी सरकार अपने चार साल पूरे होने का जश्न मना रही है तो वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें सातवें आसमान पर हैं। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधामंत्री मोदी को फ्यूल चैलेंज दिया है। यह चैलेंज राहुल ने तब दिया जब पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कहली के ‘फिटनेस चैलेंज’ को एक्सेप्ट किया था। इस पर राहुल गांधी ने पीएम की चुटकी लेते हुए देशव्यापी आंदोलन की धमकी भी दे डाली। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- “प्यारे प्रधानमंत्री, यह जानकर खुशी हुई की आपने विराट का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। मेरा भी एक चैलेंज है। तेल की कीमतों में कमी लाएं या कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन करेगी।” राहुल गांधी से पहले तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को रोजगार देने का चैलेंज दिया था।

 

देश  के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल को दाम 80 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा पहुंच चुके हैं। दूसरी तरफ डीजल की कीमतें भी आसमान छूते हुए 71 से 72 रुपए तक पहुंच चुकी हैं। आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। आज पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है। दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77 रुपए 47 पैसे प्रति लीटर पहुंच चुकी हैं। वहीं कई जगहों पर पेट्रोल के दाम 80 के पार हैं। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 80 रुपए 12 पैसे प्रति लीटर है तो वहीं मुंबई में 84 रुपए 99 पैसे। साथ ही चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 80 रुपए 11 पैसे प्रति लीटर है।


संबंधित समाचार